Breaking News

श्री राधे गोविंदा मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ।।

श्री राधे गोविंदा मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ।। shree radhe govinda man bhaj le hari ka pyara naam hai.



श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ।
गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलाला हरी का प्यारा नाम है ॥
श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है ।

मोर मुकुट मकराकृत कुण्डल, केसर तिलक लगाए..
वृन्दावन के कुञ्ज गलिन में सब को नाच नचाए..।
गोपाला हरी का प्यारा नाम है, मन भज ले...

ग्वाल बाल संग धेनु चराय, गोवर्धन पुजवाय..।
काली दह पे नाग के नाथ के, भक्तन कष्ट मिटाये..।
गोपाला हरी का प्यारा नाम है, मन भज ले...

गज और ग्राह लडे जल भीतर, लड़त लड़्त गज हारे..।
गज की टेर सुनी जब प्रभुजी, बिनु पनही उठ धाये..।
गोपाला हरी का प्यारा नाम है, मन भज ले...

दुर्योधन घर मेवा त्यागी, साग विदुर घर खाए..।
सेवरी के घर जाके प्रभुजी, जूठे बेर को भोग लगाय..।
गोपाला हरी का प्यारा नाम है, मन भज ले...

गिरिधर नागर कहती मीरा, सूर को श्यामल भाया..।
तुकाराम और नामदेव ने विठ्ठल विठ्ठल गाया..।
गोपाला हरी का प्यारा नाम है, मन भज ले...

नरसी ने खडताल बजा के सांवरिया को रिझाया..।
शबरी ने अपने हाथों से प्रभु को बेर खिलाया..।
गोपाला हरी का प्यारा नाम है, मन भज ले...

राधा शक्ति बिना ना कोई श्यामल दर्शन पाए..।
आराधन कर राधे राधे कान्हा भागे आए..।
गोपाला हरी का प्यारा नाम है, मन भज ले...

सिमरन का रस जिसको भाया, वो ही जाने मन में..।
निराकार साकार होता है, भगतों के आँगन में..।
गोपाला हरी का प्यारा नाम है, मन भज ले...

श्याम सलोना कुंजबिहारी नटवर लीलाधारी..।
अन्तर्वासी हरिअविनाशी लागे शरण तिहारी..।
गोपाला हरी का प्यारा नाम है, मन भज ले...



नारायण सभी का नित्य कल्याण करें ।।

WhatsAap & Call: – 09375288850, 09408446211.
E-Mail :: dhananjaymaharaaj@gmail.com

Sansthanam:   Swami Ji:   Swami Ji Blog:   Sansthanam Blog:   facebook Page:   My YouTube Channel:

।।। नमों नारायण ।।।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.