बंसी वाले के चरणों में, सर हो मेरा ।। Bansi Wale Ke Charanon Me sar Ho mera
बंसी वाले के चरणों में, सर हो मेरा, फिर ना पूछो, कि उस वक़्त क्या बात है । उनके द्वारे पे डाला है जब से डेरा, फिर ना पूछो कि कैसी मुलाक़ात है ।।
बंसी वाले के चरणों में, सर हो मेरा, फिर ना पूछो, कि उस वक़्त क्या बात है । उनके द्वारे पे डाला है जब से डेरा, फिर ना पूछो कि कैसी मुलाक़ात है ।।
यह ना चाहूँ की, मुझ को खुदाई मिले, यह ना चाहु, मुझे बादशाही मिले । ख़ाक दर की मिले ये मुकद्दर मेरा, इससे बढ़कर बताओ क्या सौगात है ।। बंसी वाले के चरणों मे सर हो मेरा..
हो गुलामी अगर आली दरबार की, ये खुदाई भी है बादशाही भी है । दासी दर की भिखारिन बनु जिस वक़्त, इससे बढकर बताओ की क्या बात है ।। बंसी वाले के चरणों मे सर हो मेरा..
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.