Rameshwaram Ki Yatra - 1.
जय श्रीमन्नारायण,
आप सभी मित्रों को शायद ये मेरा २८ तारीख तक का आखिरी वार्तालाप हो ! क्योंकि कुछ हरिचर्चा के लिए, इसी फेसबुक के हमारे परम मित्र, एस.के. तिवारी जी, के निमंत्रण पर कल १९.०७.२०१२. को चेन्नई के लिए प्रस्थान कर रहा हूँ !!
यात्रा रामेश्वरम कि है, श्रावण मास है, शुक्ल पक्ष है, और रामेश्वर महादेव जी के दर्शन कि यात्रा है ! संयोग तो बड़ा ही मनोरम है, और ईश्वर कि इच्छा से बुलावा आया है, इसलिए कल प्रस्थान कर जाऊँगा !!
इसलिए मैंने सोंचा कि अगले ८ दिन तक उधर ही बिताना है, तो कल शायद समय मिले न मिले, इसलिए आज आखिरी वार्ता के रूप में एक पोस्ट तो छोड़ जाऊं !!
आप सभी को मेरे तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएँ, मैं आप सभी के कल्याण के लिए रामेश्वर महादेव जी से प्रार्थना करूँगा !!!
http://www.sansthanam.com
http://dhananjaymaharaj.com
http://sansthanam.blogspot.com
http://dhananjaymaharaj.blogspot.com
http://www.facebook.com/sansthanam
!!! नमों नारायणाय !!
No comments
Note: Only a member of this blog may post a comment.